भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत में क्या है बॉयफ्रेंड समर सिंह का रोल?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akanksha Dubey: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत में क्या है बॉयफ्रेंड समर सिंह को रोल?

social share
google news

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि आकांक्षा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीते रविवार आकांक्षा का शव वाराणसी के सारनाथ में एक होटल कमरे में फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला. आकांक्षा की मौत से भोजपुरी सिनेमा में मातम पसर गया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने भोजपुरी सिनेमा के सिंगर समर सिंह और उनके भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि आकांक्षा की मां ने इन दोनों के खिलाफ बड़े आरोप लगाए थे. इस मामले को खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो में विस्तार से देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide by hanging herself. Last Sunday, Akanksha’s body was found hanging in a hotel room in Sarnath, Varanasi. Mourning spread in Bhojpuri cinema due to the death of the aspirant. Now a new angle has come in this matter. Police has registered a murder case against Bhojpuri cinema singer Samar Singh and his brother. Akanksha’s mother had made big allegations against both of them.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT