Congress की करारी हार पर Samajwadi Party के सांसद ने कर दी 2024 को लेकर घोषणा
After the crushing defeat of Congress, Samajwadi Party MP made announcement about 2024
ADVERTISEMENT
After the crushing defeat of Congress, Samajwadi Party MP made announcement about 2024
राजस्थान-एमपी में बीजेपी का जादू चल गया है. बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. लेकिन इसी के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. एक तरफ सपा जहां एमपी में खाता खोलने तक में नाकाम रही तो वहीं छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य़प्रदेश से कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सपा विधायक शफीकुर्रहमान बर्क का एक बयान जो उन्होंने चुनावी नतीजों से एक दिन पहले दिया था, वो चर्चा का विषय बना हुआ है.