यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी के साथ ही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया…
ADVERTISEMENT
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी के साथ ही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. तो वहीं कई जगहों पर घना कोहरा परेशानी का सबब बन रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के नीचे पहुंच गया है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज 25 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहेगा इस बीच कई जगहों घना कोहरा होने और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 24 से 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 24, 25 और 26 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है. हालांकि बारिश होने की संभावना कम है और अगले एक हफ्ते तक धूप खिली रहने के आसार हैं, जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी. 24 दिसंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना जताई है.
चलेगी शीतलहर
लखनऊ मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में शीतलहर कम होने के साथ ही हवाएं माध्यम गति के साथ चलेंगी. बता दें कि यूपी में जहां रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो वहीं दिन के समय में शीत लहर और कई जगहों पर कोहरे की मार देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफ़ी कम है, जिसकी वजह से आवाजाही में मुश्किलें आ रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT