ओमीक्रॉन वैरिएंट से UP अब भी अछूता नहीं, गाजियाबाद में मिले 2 नए केस, होम आइसोलेट किए गए

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देश में अब तक ओमीक्रॉन वैरिएंट के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि अब तक कोरोना वायरस के इस ‘खतरनाक’ ओमीक्रॉन वैरिएंट से अछूते रहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य में भी अब इसकी दस्तक हो गई है. ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद से मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में लगभग 60 वर्ष की उम्र वाले एक शख्स और एक महिला में ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. खबर है कि दोनों ही जने 29 नवंबर को महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे थे. बताया जा रहा है कि दोनों जने 2 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, शुक्रवार को आए जीनोम सिक्वेंसिंग के परिणाम के बाद उनमें कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई.

खबर के अनुसार, दोनों ही संक्रमितों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन सावधानी के लिए उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पीआईबी ने ट्वीट कर बताया था कि देश के 11 जिलों में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले पाए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा इस वैरिएंट के केस महाराष्ट्र में हैं.

BHU के वैज्ञानिक का दावा, ‘कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट भारतीयों के लिए घातक नहीं’, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT