संभल: घोड़ी चढ़े दूल्हे के गले से लुटेरों ने उड़ा दी नोटों की माला, गांव में तनाव, मामला दर्ज
Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दूल्हे के गले से नोटों की माला…
ADVERTISEMENT
Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दूल्हे के गले से नोटों की माला लेकर कुछ युवक फरार हो गए. संभल (Sambhal News) में बरात चढ़त के दौरान दबंग युवकों के द्वारा दूल्हे के गले के पड़े हुए नोटों के हार लूटने की घटना को अंजाम दिया. नोटों के हार लूट की घटना के बाद अब मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ होने के कारण दोनों पक्षों के बीच बवाल खड़ा हो गया है. घटना के बाद दूल्हे ने 27 हजार के नोटो के हार और सोने की अंगूठी लूटने के आरोप लगाया है.
फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनो पक्षों के बीच तनातनी के माहौल के कारण को एसपी,एएसपी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक गांव में ही डेरा डाले रहे हैं.
दूल्हे की नोटों की माला पर डाका
संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के बराही गांव के निवासी कल्लू के घर रामपुर जिले के शाहबाद से बरात आई थी. शुक्रवार शाम को बराही गांव में ही दूल्हा बने सोनू की घुड़चड़ी हो रही थी और बराती बैंड बाजे की धुन पर झूम रहे थे. इसी दौरान दूल्हे ने घोड़ी बुग्गी को लेकर आपत्ति जताई तो दूसरी बुग्गी मंगाकर बदलवाई जा रही थी. लेकिन बरात चढ़त के दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय के दबंग युवकों ने दूल्हा पर झपट्टा मारकर गले में पड़े हुए नोटो के हार की माला लूट ली. इस दौरान दूल्हा बैंड बाजे के शोर में जब तक कुछ समझ पता तब तक आरोपी युवक नोटो की माला लूटकर फरार मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दूल्हे ने शोर मचाया तो बराती आरोपी युवकों के पीछे दौड़ पड़े.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी युवक और बारातियों के बीच मारपीट भी हुई, लेकिन आरोपी फरार हो गए. गांव में बरात चढ़त के दौरान दूल्हे से नोटों के हार लूट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की जानकारी मिलते ही सीओ और एसडीएम थाना पुलिस के साथ गांव में पहुंचे गए. दूल्हे ने 27 हजार के नोटो के हार और सोने की अंगूठी लूटने का आरोप लगाया है, जिसके बाद हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने दूल्हा पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सीओ जितेंद्र सरगम और थाना पुलिस ने गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ होने के कारण दोनों पक्षों के बीच तनातनी को देखते हुए एसपी चक्रेश मिश्रा और एएसपी श्रीशचंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस अधिकारी खुद ही देर रात तक ही गांव में डटे रहे. वहीं गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच ही शादी समारोह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. लेकिन गांव में दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण माहौल है. जिसके बाद एसपी चक्रेश मिश्रा के आदेश पर एहतियातन पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT