यूक्रेन से लौटने वाले अपने लोगों को राज्य में लाने की व्यवस्था करेगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार यूक्रेन से लौटने वाले अपने निवासियों को राज्य में लाने की व्यवस्था करेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश सरकार यूक्रेन से लौटने वाले अपने निवासियों को राज्य में लाने की व्यवस्था करेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के स्थानिक आयुक्त को यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के निवासियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डों पर काउंटर स्थापित करने और केंद्र सरकार और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों को सहायता पहुंचाने और विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से समन्वय के लिए राहत आयुक्त व सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
इसके लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूक्रेन में फंसे UP के लोगों के लिए योगी सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, जानिए बड़ी बातें
ADVERTISEMENT