UP Weather: लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ में बारिश…IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेन अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Updates
UP Weather Updates
social share
google news

UP Weather Update: लगता है पूरा अगस्त यूपी के लिए बारिशमय होने वाला है. इस महीने करीब-करीब उत्तर प्रदेश के हर जिले और हर क्षेत्र में बारिश पड़ चुकी है. मगर बारिश का ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल यानी 21 अगस्त के दिन भी यूपी के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. देर रात नोएडा, गाजियाबाद में भी बारिश हुई. फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना नजर आ रहा है और तापमान में भी गिरावट दिखाई दे रही है. 

इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल यूपी में बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रह सकता है, 25 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश का असर जारी रह सकता है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र में कही-कही तेज तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है.

इन जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के 25 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग का कहना है कि यहां तेज बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, फतेहपुर, चित्रकुट, और कौशांबी में तेज बारिश के पूरे आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, गाजीपुर, महाराजगंज, सोनभद्र, वाराणसी, कुशीनगर, देवरिया, जौनपुर, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, चंदौली, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली में भी बारिश देखने को मिल सकती है.

25 अगस्त तक रह सकता है बारिश का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल लग रहा है कि 25 अगस्त तक यूपी में बारिश का मौसम रह सकता है. कल भी यानी 23 अगस्त के दिन यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना आईएमडी द्वारा जताई गई है. इस दौरान तेज गरज और चमक के साथ बारिश पड़ सकती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT