UP Weather Update: ठिठुरन के बीच यूपी में इस दिन हो सकती है बूंदा-बांदी, जानिए
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर मंगलवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर मंगलवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार है. इस बीच मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया है कि 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह यूपी में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है.
यूपी में क्यों पड़ रही है इतनी ठंड?
‘स्काईमेट वेदर’ के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया, “आमतौर पर दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच तीन से चार दिन का अंतर होता है, लेकिन इस बार यह समय बढ़कर सात दिन हो गया है. एक पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर को क्षेत्र से लौटा था और दूसरा सात जनवरी को क्षेत्र में पहुंचा.”
UP Weather News: उन्होंने आगे बताया, “दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला जिस कारण बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय मैदानी इलाकों की तरह बह रही हैं.”
वहीं, आईएमडी (IMD) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि कुछ दिन बाद, एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ समय के लिए ठंड से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया था कि 10 जनवरी से कोई शीतलहर नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
UP Weather Update: कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार, कब मिलेगी ठंड से राहत? मौसम विभाग ने बताया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT