UP Weather: रात में ठंड की आहत…यूपी में कब दस्तक देगी सर्दी, IMD ने बारिश और मौसम को लेकर ये कहा
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी IMD ने बेहद अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव आ रहा है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी IMD ने बेहद अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले इन दिनों में उत्तर प्रदेश में कही पर भी तेज या भारी बारिश की आशंका नहीं है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से किसी भी तरह का अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है.
रात के समय बदलेगा मौसम
मौसम विभाग यानी IMD ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में सर्दी की आहत भी अब शुरू हो गई है. रात के समय मौसम बदलना शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, रात के समय ठंड महसूस होनी शुरू होगी. मगर दिन के समय लोगों को धूप का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी ने बताया है कि जैसे-जैसे रात में ठंड बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे समय के साथ दिन में भी ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी.
15 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए 15 अक्टूबर तक के मौसम के बारे में बता दिया है. आईएमडी का कहना है कि 15 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी, दोनों क्षेत्रों में कही बादल गरजने और तेज बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आईएमडी का कहना है कि इस दौरान यूपी के अमरोहा, संभल, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, बरेली, रामपुर, फतेहपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ समेत पूर्वी यूैपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मगर किसी भी तरह का अलर्ट नहीं है.
मौसम विभाग का कहना है कि 15 अक्टुबर के बाद रात की ठंड बढ़ जाएगी और फिर दिन में भी थोड़ी-थोड़ी सर्दी महसूस होने लगेगी. ऐसे में जल्द ही सर्दी यूपी में दस्तक देने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT