UP Weather: यूपी में 6 दिसंबर को दिखेगा मिचौंग चक्रवात का असर! इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब यहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं बढ़ती ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है.
ADVERTISEMENT
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब यहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं बढ़ती ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. बीत दिनों पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जहां पूरे प्रदेश में बारिश हुई तो वहीं अब तूफान मिचौंग का भी असर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि आज यानी बुधवार से उत्तर प्रदेश में इस तूफान का असर देखने के लिए मिलेगा. उन्होंने बताया कि कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. कई जिलों में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी.
किन जिलों में हो सकती है बारिश?
बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर और बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, आगरा, इटावा समेत कुल 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बौछार पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा, गौतमबुद्ध नगर, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र और इसे आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
इस तूफान का नाम मिचौंग क्यों है?
इस चक्रवाती तूफान को मिचौंग (Michaung) नाम म्यांमार ने दिया है. इसका शाब्दिक अर्थ होता है ताकत और लचीलापन. वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल आर्गनाइजेशन- WMO/ESCAP पैनल में शामिल देश चक्रवाती तूफानों को नाम देते हैं. ESCAP यानी यूनाइटेड नेंशंस इकॉनमिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया पैसिफिक ने WMO के साथ मिलकर ये पैनल बनाया है. इसके 13 सदस्य देश हैं. इसमें भारत, म्यांमार के अलावा बांग्लादेश, इरान, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई और यमन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT