UP Weather: चले गए मॉनसून के दिन? IMD ने दी बारिश और यूपी के मौसम के बारे में बेहद अहम जानकारी
UP News: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अब अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल यूपी में मॉनसून सुस्त होता हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अब अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल यूपी में मॉनसून सुस्त होता हुआ नजर आ रहा है. आने वाले कुछ दिन यूपी में तेज और भारी बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मगर झमाझम बारिश की आशंका काफी कम है.
IMD ने दी मौसम की जानकारी
मौसम विभाग यानी आईएमडी ने कहा है कि आने वाले 2 सितंबर के बाद मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है. 2 सितंबर के बाद से एक बार फिर यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है और कुछ दिन तेज बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है.
क्या गर्मी में कटेगा दिन-रात?
सवाल ये भी है कि क्या अब गर्मी में दिन-रात कटेगा? क्या गर्मी वापसी करेगी? मौसम विभाग ने बताया है कि तेज गर्मी की संभावना नहीं है, क्योंकि मॉनसून गया नहीं है बल्कि सुस्त पड़ा है और 2 सितंबर के बाद उसके वापस आने की उम्मीद है. आईएमडी का कहना है कि फिलहाल मौसम नॉर्मल ही रहेगा. न ठंड और न गर्मी वाला मौसम बना रहेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आज कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिम और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है. IMD की माने तो मेरठ, गाजियाबाद के आस-पास क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. तो वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगर बरसात की आशंका है. फिलहाल तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT