UP Tak उत्सव में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने बोला सपा और कांग्रेस पर हमला, जानिए क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का शानदार शुरुआत हो चुका है. 19 और 20 मई, यानी दो दिवसीय इस उत्सव में यूपी के कई सियासी दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी बात रखी. काशी को क्योटो बनाने से लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

‘यूपी तक उत्सव’ के पहले दिन राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार ने हर नागरिक को सुरक्षा दी है, महिलाएं भी अब बिना किसी डर के सड़कों पर निकलती हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 2022 में किसानों के लिए संकल्प लिया था. आज उनके लिए सिंचाई क्षमता बढ़ाई गई है, हजारों काम हुआ है, यूपी के हर नागरिक को बैंक अकाउंट, शौचालय, बिजली कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं मिली हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस के राज में काशी से लेकर अयोध्या तक कूड़े का ढे़र लगा रहता था पर अब सफाई की बयार चल रही है. पहले काशी में लोग डर में जीते थे कि कब बम फट जाए पर आज देश की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता.

इस इवेंट को हमारी वेबसाइट www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT