स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में 534 कॉन्स्टेबलों की भर्ती जल्द होने जा रही, पढ़ें डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल की भर्ती होने जा रही है. 534 कॉन्स्टेबल पद के लिए महिला और पुरुष…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल की भर्ती होने जा रही है. 534 कॉन्स्टेबल पद के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए ही यह भर्ती होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड जल्द कॉन्स्टेबल के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे वक्त के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द बोर्ड इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है. पुलिस भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 534 कॉन्स्टेबल के पद के लिए यह भर्ती होगी जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल के लिए पद आरक्षित होंगे.
पुरुष वर्ग के 335 पदों के लिए 22 खेलों के खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिसमें कुश्ती, जूडो, वाटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग शामिल हैं. वहीं महिला वर्ग के 199 पदों पर भर्ती के लिए 18 गेम्स के खिलाड़ी भर्ती होंगे, जिसमें वालीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, तैराकी जैसे खेल शामिल हैं.
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 22 साल और शैक्षणिक योगिता बारवीं पास होने चाहिए. जिन खिलाड़ियों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है तो वह इस भर्ती में अप्लाई कर सकेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली इस महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल की भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करने जा रहा है.
UPSSSC: वन दारोगा के पदों पर होगी बंपर भर्ती! जानें क्या है तैयारी, किसे मिलेगा मौका?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT