लाइव

UP News in Hindi Live: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में आज पहली पाली के बाद कुल 22 गिरफ्तार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News in Hindi Live: आज यानी 17 फरवरी का दिन यूपी के युवाओं के लिए बहुत अहम है. दरअसल, आज यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा होनी है. इस बार सिपाही पद में भर्ती के लिए सरकार ने बंपर 60,244 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी Tak इस पुलिस भर्ती के सभी अपडेट्स आपको इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से मुहैया कराएगा. तजा अपडेट्स जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:48 PM • 17 Feb 2024

    पहली शिफ्ट के बाद 22 जालसाज हुए अरेस्ट

    आपको बता दें कि  पुलिस भर्ती परीक्षा में आज पहली पाली के बाद कुल 22 गिरफ्तार जालसाज गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी अभ्यार्थियों को फर्जी प्रश्न पत्र बेच कर पैसा कमा रहे थे.

  • 12:18 PM • 17 Feb 2024

    यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर हुए लीक?

    उत्तर प्रदेश में रोजगार की आस में बैठे युवाओं के लिए आज का दिन बेहद अहम है. बता दें कि आज यानी शनिवार को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा चल रही है. इस बार सिपाही पद में भर्ती के लिए सरकार ने बंपर 60,244 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में हैं. मगर इस बीच यूपी पुलिस भर्ती को लेकर सोशल मीडया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि यूपी पुलिस भर्ती का जो आज एग्जाम चल रहा है, उसका पेपर लीक हो गया है. इस लिंक को क्लिक कर इस दावे की सच्चाई जानिए.

  • 10:19 AM • 17 Feb 2024

    इन-इन दूसरी जगहों से पेपर देने यूपी आए अभ्यर्थी

    जानकारी दे दें कि जम्मू-कश्मीर से लेकर लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार तक के अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए आए हैं.

  • 10:04 AM • 17 Feb 2024

    सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए किए गए ये इंतजाम

    बता दें कि परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर गैंग को दबोचने के लिए Biometric/Facial Recognition/ Aadhar Authentication/Iris स्कैनिंग की जाएगी.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:26 AM • 17 Feb 2024

    परीक्षा केंद्र पर किए ये इंतजाम

    परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है.

  • 09:02 AM • 17 Feb 2024

    पहली शिफ्ट वाले अभ्यर्थी 9:30 से पहले केंद्र पर पहुंचें

    आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों का पहली शिफ्ट में एग्जाम है उन्हें 9:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट वाले अभ्यर्थी दोपहर 1 से 2:30 के बीच केंद्र पर एंट्री ले सकते हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 08:57 AM • 17 Feb 2024

    पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और मऊ तथा गाजीपुर की पुलिस टीम ने राज्य में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से पूर्व ही परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • 08:51 AM • 17 Feb 2024

    बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा प्रवेश

    सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. आपको बता दें कई अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

  • 08:43 AM • 17 Feb 2024

    48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण

    आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें अन्‍य राज्‍यों से करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हैं.

  • 08:37 AM • 17 Feb 2024

    आज होगा यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम

    आज यानी 17 फरवरी को यूपी पुलिस में सिपाही कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दो पालियों में परीक्षा होनी है. पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे एग्जाम होगा. परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT