UP News in Hindi Live: जयंत चौधरी की आज हो सकती है PM मोदी और CM योगी से मुलाकात
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News in Hindi Live: 24 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:57 PM • 24 Feb 2024
PM मोदी और CM योगी से आज हो सकती है जयंत की मुलाकात
आपको बता दें कि रालोद चीफ जयंत चौधरी की मुलाकात आज प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो सकती है. खबर है कि यह मुलाकात आज शाम को दिल्ली में होनी संभावित है.
- 02:08 PM • 24 Feb 2024
सीएम योगी ने दिया ये रिएक्शन
सीएम योगी ने कहा, "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है."
- 02:03 PM • 24 Feb 2024
विस्तार से पढ़ें अन्य डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, जानिए अब कब एग्जाम कराने की तैयारी? इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
- 02:01 PM • 24 Feb 2024
अब दोबारा कब होगा एग्जाम
सरकार ने अब इस भर्ती परीक्षा को 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है. इसके साथ आदेश दिया गया है कि अभ्यर्थियों को यूपी रोडवेज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
- 01:59 PM • 24 Feb 2024
UP STF करेगी मामले की जांच
आपको बता दें कि सरकार ने इस मामले में UP STF को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
- 01:57 PM • 24 Feb 2024
सरकार ने दिया ये आदेश
आपको बता दें कि पेपर कैंसिल कर सरकार ने आदेश दिया है कि जिन भी लोगों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
- 01:51 PM • 24 Feb 2024
यूपी पुलिस भर्ती का पेपर किया गया कैंसिल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर कैंसिल कर दिया गया है. 17 और 18 फरवरी की सभी चार पाली का पेपर कैंसिल कर दिया गया है. पेपर लीक होने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है.
- 12:20 PM • 24 Feb 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आगे बढ़ी, जिसमें प्रियंका गांधी वाद्रा भी अपने भाई के साथ शामिल हुईं. खुली जीप में सवार दोनों नेताओं का उनके समर्थकों ने स्वागत किया. यात्रा में शामिल लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘प्रियंका गांधी जिंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इस बीच राहुल और प्रियंका जनता का अभिवादन करते नजर आए.
- 10:14 AM • 24 Feb 2024
मुरादाबाद में आज होगी राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज यानी शनिवार को मुरादाबाद की जामा मस्जिद से शुरू होगी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा है.
- 09:27 AM • 24 Feb 2024
अजय राय अफजाल अंसारी को लेकर कही ये बात
बता दें कि आगामी लोकसभा के मद्देनजर सपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. सपा के इस फैसले पर कांग्रेस UP चीफ अजय राय ने कहा, "समाजवादी पार्टी के सिंबल पर वह लड़ रहे हैं और यह समाजवादी ने तय किया है." बता दें कि हालिया यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है.
- 08:05 AM • 24 Feb 2024
सीएम भजनलाल ने सीतापुर में रिसॉर्ट का भी उद्घाटन किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रणनीति तैयार करने के सिलसिले में शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा की और संतों से मुलाकात की. भाजपा नेताओं के मुताबिक, भजनलाल शर्मा बाद में सीतापुर शहर गए, जहां उन्होंने एक रिसॉर्ट का उद्घाटन किया और भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक में हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT