दारोगा भर्ती के दौरान हुआ प्यार, बाराती-घराती बन पुलिसवालों ने SP ऑफिस में कराई शादी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के कासगंज जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक जोड़े की शादी किसी मंडप या मंदिर में नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. खास बात ये है कि शादी में पुलिस वाले ही बाराती और घराती दोनों बने. हालांकि, इस दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद रहे, लेकिन शादी की सारी जिम्मेदारी पुलिसवालों ने उठाई.

शादी के बाद थानाध्यक्ष ने प्रेमी युगल से वर-वधु बने जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्हें आपसी समझ से गृहस्थी चलाने की हिदायत भी दी.

दरअसल, तीन महीने पहले आगरा में दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान कासगंज के मोहल्ला जय जयराम निवासी सपना और पीएसी में तैनात एक आरक्षी की मुलाकात हुई. उसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए.

दोनों शादी के बंधन में बंधकर एक दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ रहना चाहते थे, लेकिन लड़के के परिवार के लोग सहमत नहीं थे. लड़की ने इसकी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस अधीक्षक से की. गुरुवार, 23 दिसंबर को दोनों पक्ष उपस्थित हुए. पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया. उसके बाद दोनों का पुलिस ऑफिस में ही विवाह संपन्न कराया गया.

सपना भी अपने पति मुकेश की तरह पुलिस विभाग में सेवा करना चाहती है. वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. मुकेश कुमार साल 2019 में पीएसी में भर्ती हुई थे. मुकेश इस समय अलीगढ़ में पीएसी में आरक्षी पद पर तैनात है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, “पुलिस कार्यालय के निर्देशानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है, जिसमें बहुत सारी शिकायतें परिवार से संबधित आती हैं. उसी में से एक यह शिकायत आई थी. लड़के के परिजन शादी करने के लिए तैयार नहीं थे, जबकि लड़का और लड़की दोनों शादी करने के लिए तैयार थे. मेरे द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझा गया. उसके बाद दोनों की शादी हुई. दोनों पक्षों के लोगों ने लड़का-लड़की को आशीर्वाद दिया. दोनों को दांपत्य जीवन में एक साथ रहने की हिदायत दी गई है.”

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में ‘बहन से शादी रचाने वाले युवक’ के खिलाफ मुकदमा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT