योगी सरकार ने दिवाली से पहले दिया डबल गिफ्ट, सरकारी कर्मियों को मिलेगा DA और बोनस का तोहफा
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) राज्य कर्मचारियों को दीपावली (Diwali 2022)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) राज्य कर्मचारियों को दीपावली (Diwali 2022) से पहले तोहफा देने जा रही है. योगी सरकार दिवाली से पहले बोनस और बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) देने का ऐलान कर दिया है.
योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. वहीं सीएम योगी ने दीपावली के पहले बोनस भी की भी स्वीकृति दे दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है.बीते दिन केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी, ऐसे में यूपी में भी सरकार राज्य कर्मियों को भी डीए बढ़ोतरी का लाभ देने का फैसला कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों की सैलरी 24 अक्टूबर से पहले ही आ सकती है. दरअसल, अगर सरकार बढ़े डीए का तोहफा दिवाली से पहले देती है तो उस स्थिति में अक्तूबर का वेतन दीपावली यानी 24 अक्तूबर से पहले देने का आदेश करना पड़ेगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया था. उनके महंगाई भत्ते में चार फीसद की बढोतरी की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अब 38 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा, जो 34 फीसद ही था.
‘निर्दोषों को पकड़ लेती है UP पुलिस’, उत्तराखंड ACS के बयान पर अब यूपी से हुआ पलटवार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT