SP सरकार ने संत रविदास नगर जिले का नाम बदला, बीजेपी ने बहाल नहीं किया: मायावती

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश-दुनिया में रहने वाले उनके करोड़ों अनुयायियों को बधाई दी.

मायावती ने राज्य में बीएसपी की पूर्व सरकार के कार्यकाल में संत रविदास के सम्मान में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भदोही जिले का नाम बदलकर संत रविदास नगर रखा था, लेकिन समाजवादी पार्टी (एसपी) की पूर्व सरकार ने ‘‘जातिवादी और राजनीतिक द्वेष के कारण’’ यह नाम बदल दिया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मौजूदा सरकार ने भी उसे बहाल नहीं किया.

बीएसपी मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, मायावती ने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए कहा, ”महान संत गुरु के आदर-सम्मान में और उनकी स्‍मृति को बनाए रखने के लिए बीएसपी की (पूर्व) सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में जो अनेकों कार्य किए गए, उनमें भदोही जिले का नाम बदलकर उसे संत रविदास नगर किया जाना शामिल था.’’

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तो रविदास जयंती के दिन होने वाली छुट्टी को भी कैलेंडर से हटा दिया है, जो अति दुखद है.

मायावती ने संत रविदास की जन्‍म स्‍थली ‘सीर गोवर्धन’ में नेताओं के मत्था टेकने पर तंज कसते हुए कहा कि संत गुरु रविदास, उनके उपदेशों की हमेशा अनदेखी और उपेक्षा करने वाले नेता वोट पाने के स्वार्थ की खातिर उन्हें मत्था टेकते हैं, लेकिन वे उनका उपदेश मानकर गरीबों का भला नहीं करते.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि जो लोग केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में माहिर हैं, उनसे बहुत सावधान रहने की जरूरत है.

गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं ने वाराणसी के ‘सीर गोवर्धन’ में संत रविदास की जन्‍म स्‍थली पर पहुंचकर मत्‍था टेका.

यूपी चुनाव: मायावती बोलीं- ‘भाजपा सरकार में मुस्लिमों में दहशत पैदा की जा रही’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT