UP चुनाव: 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान, घर बैठे वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बार यूपी चुनाव 7 चरणों में…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बार यूपी चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं. सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी, जबकि रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे. अब जबकि वोटिंग का समय इतना नजदीक है, तो आपके लिए जरूरी है कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
इसके लिए आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर बैठे खुद कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. इसके दो तरीके हैं. एक वेब से (आम बोलचाल में कहें तो गूगल सर्च से) और दूसरा मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से. चलिए इसे स्टेप-बाइ-स्टेप समझिए.
पहला तरीका: वेब पर सर्च करके
-
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://electoralsearch.in/) पर जाना है. इस पोर्टल पर जानकारियां भरकर आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं.
इसमें सर्च के दो ऑप्शन हैं. पहला ऑप्शन है विवरण द्वारा खोज यानी सर्च बाइ डिटेल्स. इस ऑप्शन में आपको नाम, पिता/पति का नाम, उम्र/जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी देनी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद सुरक्षा कोड (Captcha text) भरकर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है.
सारी जानकारियां सही से भरे जाने के बाद आपके सामने आपके वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी डिटेल्स मसलन नाम, उम्र, पिता का नाम, विधानसभा क्षेत्र और पोलिंग स्टेशन समेत तमाम जानकारियां खुल जाएंगी.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा आपको चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, इलेक्शन रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर और बीएलओ की जानकारी भी मिल जाएगी.
आप चाहें तो यहां से वोटर इंफॉर्मेशन को प्रिंट भी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इसी तरीके में सर्च करने का दूसरा ऑप्शन है पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोच यानी सर्च बाइ EPIC नंबर.
इस ऑप्शन में आपको अपने वोटर आईडी पर दिया गया EPIC नंबर दर्ज करना है. इसके बाद राज्य सेलेक्ट करना है. अंत में Captcha text डालने के बाद सर्च करना है और सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी.
दूसरा तरीका- मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से
-
इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से चुनाव आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना है.
-
इस ऐप्लिकेशन में आपको सबसे पहले मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने का ही ऑप्शन मिलता है.
-
इसमें जाने पर सर्च बाइ बार कोड, सर्च बाइल डिटेल्स और सर्च बाइ EPIC नंबर, तीन ऑप्शन मिलते हैं. EPIC नंबर वाला ऑप्शन सबसे आसान है. इसे डाल सर्च करने पर तुरंत सारी जानकारियां सामने आ जाती हैं.
UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए पहले फेज में कब और किन सीटों के लिए होगी वोटिंग
ADVERTISEMENT