15-18 साल एज ग्रुप को लगने लगी वैक्सीन, CM योगी ने बताया UP में क्या है कोरोना का हाल
यूपी में 15 से 18 साल तक के किशोर, किशोरियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाने लगी है. इस बीच…
ADVERTISEMENT
यूपी में 15 से 18 साल तक के किशोर, किशोरियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाने लगी है. इस बीच CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रही इस वैक्सीन ड्राइव का जायजा लिया है.
CM योगी ने इस दौरान मीडिया को बताया कि प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ष को वैक्सीन लगाने की शुरुआत आज से हुई है. यूपी में इस आयु वर्ग की संख्या 1.40 करोड़ है. CM ने बताया कि उन्हें कोवैक्सीन देने को कहा गया है. यूपी में 2150 बूथ पर टीकाकरण शुरू हुआ, 39 सेंटर लखनऊ में बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
CM योगी ने बताया कि यूपी में अब तक 20.25 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाव का टीका मिला. इनमें 12.84 करोड़ लोगों को एक डोज लगाई गई है, जबकि 7.40 करोड़ लोगों को दोनो डोज लगाई जा चुकी है. CM ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 2100 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
यूपी में क्या है ओमिक्रॉन की स्थिति?
CM योगी ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के सिर्फ 8 मामले आए हैं, जिनमें से 3 पहले ही नेगेटिव हो गए हैं. बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.’
यूपी में आज से 15-18 साल के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगनी शुरू, जानें पूरा प्रोसेस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT