लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर 15 दिसंबर को पत्रकारों की ओर से सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क गए
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर 15 दिसंबर को पत्रकारों की ओर से सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर 15 दिसंबर को पत्रकारों की ओर से सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क गए.
पत्रकारों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा- “यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना…एक निर्दोष आदमी को फंसाया है. शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.” उन्होंने आगे कहा, “ऑक्सीजन प्लांट है, हॉस्पिटल है…यह सब नहीं दिखाई देता है.”
इस बीच, खबर है कि मंत्री अजय मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 15 दिसंबर को मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मौके पर मौजूद पत्रकार ने बताया कि जब टेनी से सवाल पूछा गया, ”आपके बेटे पर (लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में) अन्य धाराएं बढ़ा दी गई हैं, इस पर क्या कहना है. बस इतनी बात पर वह (टेनी) भड़क गए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआईटी ने हाल ही में अदालत से कहा था कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘‘सोची-समझी साजिश’’ थी.
इसके साथ ही एसआईटी ने मामले में अधिक गंभीर आरोपों को शामिल किए जाने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले के 13 आरोपियों में शामिल हैं.
एसआईटी के आवेदन पर दलीलों को सुनने के बाद लखीमपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) चिंता राम ने एसआईटी को मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा समेत अन्य धाराएं जोड़ने की मंगलवार को इजाजत दे दी.
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा: अगले एक हफ्ते में SIT दाखिल कर सकती है मामले की चार्जशीट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT