यूपी में एक बार फिर हुआ बड़ा एनकाउंटर, इन दो को पुलिस ने मार गिराया, जानें क्या था इनका गुनाह

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी पुलिस ने एक बार फिर एनकाउंटर किया है. सिपाही भेदजीत हत्याकांड में फरार बदमाशों की रविवार दोपहर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया.  बता दें कि 10 मई को दोनों बदमाशों ने कॉन्स्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या कर दी थी.

यूपी में एक बार फिर हुआ बड़ा एनकाउंटर

बता दें कि 10 मई को जालौन जिले में जब एक सिपाही अपराधियों का पीछा करने लगा तो सिपाही को ही बदमाशों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल, मंगलवार रात 1.30 बजे हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी सामने से एक संदिग्ध बाइक पर कुछ लोग सामने से आते हुए दिखाई दिए. इस पर जब सिपाही भेदजीत सिंह ने टर्च दिखाकर गाड़ी रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश गाड़ी को ना रोकते हुए भागने की कोशिश करने लगे.

जैसे ही सिपाही ने बदमाशों को भागते हुए देखा तो फौरन पीछा करने की कोशिश की लेकिन आगे भाग रहे बदमाशों ने मौके पर ही पीछे से आ रहे सिपाही पर फायर झोंक दिया जो गोली सीधे जाकर सिपाही भेदजीत सिंह के सर पर आ लगी. और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT