पीलीभीत: खेत में काम कर रहे थे किसान, अचानक धूप लेता दिखा बाघ, उड़ गए सबके होश
पीलीभीत में ठंड के बीच धूप खिलते ही अब खेतों में बाघ के दीदार होने लगे हैं. रविवार को गन्ने के खेत में बाघ घंटो…
ADVERTISEMENT
uptak
पीलीभीत में ठंड के बीच धूप खिलते ही अब खेतों में बाघ के दीदार होने लगे हैं.
रविवार को गन्ने के खेत में बाघ घंटो धूप लेता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गन्ने के खेत में बाघ की चहलकदमी देख स्थानीय ग्रामीण दहशत में आ गए.
वहीं खेत के मालिक ने बाघ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के माला रेंज से सटे गांव महुआ में दिखा है बाघ.
महुआ गांव के किसान विमल विश्वास के खेत मे आया था बाघ.
ADVERTISEMENT
बीते कुछ दिनों से महुआ गांव के आसपास इस बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है.
ADVERTISEMENT