देखिए प्रयागराज में बाढ़ का विकराल रूप, घर-कार सब डूबे, नाव पर सवार हो बच्चे जा रहे स्कूल
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ अब मुसीबत बनती जा रही है. गंगा और यमुना, दोनों नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़…
ADVERTISEMENT
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ अब मुसीबत बनती जा रही है. गंगा और यमुना, दोनों नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
बाढ़ के कारण पानी रिहायशी इलाकों में बने घरों में घुस गया है. यह पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जहां घर मे रखी कार,साइकिलें, और तमाम सामान पानी मे डूब गए हैं, वहीं सैकड़ो मकानों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है.
घरों में पानी भरने के कारण बच्चे नाव से स्कूल जाने को मजबूर हैं. चोरी के डर से लोग घर की छत पर रहने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
ये तस्वीरें बघाड़ा इलाके की हैं. यहां बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. हर तरफ यहां पानी ही पानी नजर आ रहा है. नाव ही एक मात्र सहारा है.
बच्चे नाव के सहारे ही स्कूल जा रहे हैं और नाव से ही वापस आकर सीढ़ियों के सहारे घर मे दाखिल हो रहे हैं. इनके मकान में पानी भर गया है.
ADVERTISEMENT
जिन गलियों में गाड़ियां फर्राटे भरती थी, आज वहां नाव चल रही है. कार, साइकिलें, ट्रांसफार्मर, सबकुछ पानी मे डूब गए है.
गंगा और यमुना दोनों नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है. अब जबरदस्त तबाही मचाने वाली तस्वीरें सामने हैं.
ADVERTISEMENT