संदिग्ध आंतकी सहारनपुर से गिरफ्तार, आरोप- इसे जैश-ए-मोहम्मद ने इस नेता को मारने को कहा था

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी एटीएस का स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद का संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है. संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था. इनके आतंकियों से आरोपी चैट और वाइस मैसेज के जरिए बात करता कर रहा था. एटीएस का दावा है कि आरोपी के मोबाइल से फिदायीन बनने का पूरा कोर्स मिला है.

यूपी एटीएस ने सहारनपुर के गंगोह में रहने वाले नदीम को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुलाया जा रहा था. संदिग्ध आतंकी नदीम आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हो गया था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने नदीम को बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को मारने की जिम्मेदारी दी थी. नदीम के मोबाइल से आईडी बनाने और फिदाईन बनाने का पूरा ट्रेनिंग मॉड्यूल बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि हाल ही में ATS ने आजमगढ़ से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा संदिग्ध आतंकी के पास से एक हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोप है कि पकड़ा गया आरोपी सबाउद्दीन आजमी ISIS के रिक्रूटर्स के सीधे संपर्क में था. आरोपी से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आजमगढ़ से संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया, आतंकवादी संगठन ISIS से संबंध का दावा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT