टीम इंडिया में सेलेक्ट होने वाले मेरठ के शिवम मावी की कहानी, IPL में लगी ₹6 करोड़ की बोली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले शिवम मावी को श्रीलंका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि मूल रूप से मेरठ के रहने वाले शिवम मावी लंबे समय से नोएडा में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिवम मावी के पिता पंकज मावी ने यूपी तक को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 22 सालों से वह नोएडा में रह रहे हैं.

पंकज मावी ने बताया कि भारतीय टीम में शिवम के सेलेक्शन के बाद गांव से लेकर आसपास के लोगों के फोन आ रहे हैं, बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

ADVERTISEMENT

पिता ने बताया कि भारतीय टीम में शामिल होने के लिए शिवम ने खूब मेहनत की है और वह बचपन से क्रिकेट खेल रहे हैं.

शिवम के पिता के अनुसार, पढ़ाई और खेल मैनेज करने में उनके बेटे को काफी मेहनत करनी पड़ती थी. शिवम स्कूल से आने के बाद एकेडमी प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे.

ADVERTISEMENT

शिवम के पिता ने बताया कि यूपी टीम में अंडर-14 में सेलेक्शन ना होने के कारण शिवम को दिल्ली अंडर-14 खेलना पड़ा. वहीं, अंडर 16 वह यूपी की तरफ से खेले.

गौरतलब है कि बीते दिनों शिवम के लिए एक और खुशखबरी आई थी जब आईपीएल की छोटी नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें छह करोड़ रुपये में खरीदा था.

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मावी ने कहा कि धैर्य रखने का उन्हें फायदा मिला है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT