कब पकड़े जाएंगे शाइस्ता और गुड्डू? अशरफ के साले सद्दाम के पकड़े जाने के बाद STF चीफ ने ये बताया

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) के भाई अशरफ (Ashraf Ahmed News) के साले और फरार जैनब के भाई सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सद्दाम काफी महीनों से फरार चल रहा था. एसटीएफ और पुलिस ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है. यहां सद्दाम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था.

एसटीएफ के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. दरअसल एसटीएफ को सद्दाम की भी तलाश थी. पिछले कई महीनों से उमेश पाल हत्याकांड केस में जिसने भी साजिशकर्ता और शूटर फरार हैं, कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. मगर सद्दाम के दबोचे जाने के बाद अब एसटीएफ फरार अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब, गुड्डू मुस्लिम समेत तमाम अपराधियों के पास पहुंच सकती है. 

इसी बीच यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश (Amitabh Yash News) ने Up Tak से बात की है. इस दौरान एसटीएफ चीफ ने कई अहम बातें बोली हैं. जानिए यूपी एसटीएफ के चीफ ने क्या कहा..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये बोले यूपी एसटीएफ चीफ

Up Tak से बात करते हुए अमिताभ यश ने कहा कि सद्दाम की गिरफ्तारी हमारे लिए अहम है. सद्दाम का STF की टीम लगातार पीछा कर रही थी. इसकी लोकेशन कई बार दक्षिण के राज्यों में मिली थी. इसी बीच बरेली एसटीएफ को इसकी लोकेशन दिल्ली में मिली. सद्दाम यहां मालवीय नगर के डीडीए फ्लैटस में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था. वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Up Tak से बात करते हुए अमिताभ यश ने आगे कहा, “सद्दाम अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसने ही उमेशपाल हत्याकांड के साजिशकर्ताओं की बरेली जेल में बंद अशरफ से मुलाकात करवाई थी. ये अहम कड़ी था. सद्दाम के पास इस गैंग के फंड को लेकर भी कई अहम और बड़ी जानकारियां हैं.”

ADVERTISEMENT

तो कब पकड़ी जाएगी शाइस्ता और जैनब 

इस दौरान एसटीएफ चीफ से शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और जैनब को लेकर भी पूछा गया. अमिताभ यश ने कहा, “सद्दाम से पूछताछ की जाएगी. आशा है कि पूछताछ के दौरान उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे साजिशकर्चाओं और 3 शूटरों के बारे में भी अहम जानकारियां मिलेगी. हमें उम्मीद है कि हम इन सभी को जल्द गिरफ्तार करेंगे.”

आपको बता दें कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या हुए 6 महीने हो चुके हैं. उमेश पाल शूटआउट के भी करीब 6 से 7 महीने हो चुके हैं. मगर अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब, बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत 2 अन्य शूटर अभी तक फरार हैं. फिलहाल ये सभी कहां छिपे हुए हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. एसटीएफ कई बार पूरी ताकत के साथ इनको लेकर खोजी अभियान चला चुकी है. मगर ये हर बार पुलिस को चमका देने में कामयाब हो जाते हैं. मगर सद्दाम के पकड़े जाने के बाद एसटीएफ और यूपी पुलिस को उम्मीद है कि वह इन सभी को दबोचने में कामयाब होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT