पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पूरी रात चला अखिलेश का रथ! सुबह 4:30 बजे पहुंचे लखनऊ, उमड़ा हुजूम
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘ताल ठोक’ रही है. एसपी चीफ ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘ताल ठोक’ रही है. एसपी चीफ ने बुधवार को ‘समाजवादी विजय यात्रा’ उस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू की जिसको लेकर एसपी और भारतीय जनता पार्टी (बजे) के बीच ‘क्रेडिट वॉर’ छिड़ा हुआ है. बता दें कि बुधवार को गाजीपुर से शुरू हुई अखिलेश की ‘समाजवादी विजय यात्रा’ गुरुवार तड़के करीब 4.30 बजे लखनऊ में खत्म हुई. अखिलेश ने यह यात्रा 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए पूरी की. इस पूरी यात्रा के दौरान एसपी अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद रहा.
आपको बता दें कि गाजीपुर से दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुई अखिलेश की’ समाजवादी विजय यात्रा’ मऊ, आजमगढ़, अमेठी और सुलतानपुर होती हुई लखनऊ पहुंची.
गुरुवार तड़के लखनऊ पहुंचकर अखिलेश ने लोगों को संबोधित कर कहा, “लगभग 4 बजे यह यात्रा खत्म हो रही है. मैं समझता हूं समाजवादियों की अब तक की सबसे लंबी यात्रा रही है, लेकिन यह मत समझें की यात्रा यहीं खत्म हो गई है. यात्रा चलती रहेगी और यात्रा तब खत्म होगी जब साइकिल की सरकार लखनऊ में होगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप से अखिलेश ने क्या कहा?
‘समाजवादी विजय यात्रा’ के दौरान सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप से अखिलेश यादव ने कहा, “मैं सुबह से लगातार चल रहा हूं और आपके बीच में मैं 12:00 बजे पहुंचा हूं. आप सभी इतनी संख्या में मौजूद हैं आप सभी का मैं धन्यवाद प्रकट करता हूं.”
ADVERTISEMENT
बाराबंकी के पार्टी नेताओं को अखिलेश ने पिलाई चाय
एसपी मुखिया अखिलेश यादव की ‘वियाय यात्रा’ गुरुवार तड़के बाराबंकी पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, एमएलसी राजेश यादव, पूर्व मंत्री राजीव कुमार सिंह समेत कई नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया. इस मौके पर बस की छत पर चढ़ कर अखिलेश यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ‘विजय रथ’ में बुला कर चाय भी पिलाई.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने बुधवार शाम ट्वीट कर कहा था, “12:30 बजे गाजीपुर से चले थे 7:30 बजे आजमगढ़ पहुंच पाए हैं. रास्ते भर मिला पूर्वांचल की जनता का अपार समर्थन. सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद!”
12:30 बजे गाजीपुर से चले थे 7:30 बजे आजमगढ़ पहुंच पाए हैं । रास्ते भर मिला पूर्वांचल की जनता का अपार समर्थन। सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद! pic.twitter.com/hS1ey0FekL
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 17, 2021
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को सुलतानपुर जिले के करवाल खीरी में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. इसका निर्माण करीब 22500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी.
पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए कहा, “ये एक्सप्रेसवे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं.”
जुड़िए यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से
आपको बता दें कि चुनावी मौसम में यूपी तक भी ‘गंगा यात्रा’ पर निकल चुका है. यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से आप भी जुड़ सकते हैं. यहां हम आपके साथ एक फॉर्म का लिंक शेयर कर रहे हैं. इस लिंक को यहां क्लिक कर खोला जा सकता है. इसे क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, जैसी बेसिक जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप यूपी तक की गंगा यात्रा के सहभागी हो सकते हैं.
UP Tak की गंगा यात्रा: हापुड़ के कारीगरों ने बताया, इस बार किसके हाथ लगेगा ‘सत्ता का मोढ़ा’
ADVERTISEMENT