अलविदा जुमे की नमाज के बाद लगाए ‘अतीक अमर रहें’ के नारे, UP नहीं बिहार से आया ये वीडियो
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार रात हत्या कर दी गई. अतीक के खिलाफ गंभीर अपराधों में 100 से भी…
ADVERTISEMENT
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार रात हत्या कर दी गई. अतीक के खिलाफ गंभीर अपराधों में 100 से भी अधिक केस दर्ज है. उमेश पाल शूटआउट में अतीक के बेटे असद को यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया तो अतीक की पत्नी भी इसी केस में पुलिस की पकड़ से फरार है. इसी बीच आज अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस द्वारा लगातार हर शहर-कस्बे में गश्त की जा रही है. मगर अतीक अहमद की हत्या की गूंज बिहार की राजधानी पटना में सुनाई दे रही है.
बिहार की राजधानी पटना में अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये नारे पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास लगाए गए हैं. इस दौरान लोगों ने नमाज के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: कैमरे पर पहली बार देखिए अतीक अहमद का टॉर्चर रूम, 17 साल पहले भी यहां हुआ था बड़ा ‘कांड’
‘अतीक अहमद और अशरफ की हुई शहादत’
पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास जमकर माफिया डॉन अतीक और अशरफ के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. अतीक समर्थकों का कहना है कि अतीक और अशरफ की शहादत हुई है. इस दौरान लोगों ने योगी सरकार पर योजना के तहत अतीक और अशरफ को मारने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी-सीएम योगी के खिलाफ भी हुई नारेबाजी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी नारेबाजी की गई. लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
बिहार: पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास अतीक अहमद के समर्थकों ने की नारेबाजी, अतीक और अशरफ को बताया शहीद। योगी सरकार पर प्लान्ड तरीके से हत्या करवाने का लगाया आरोप।#Patna #AtiqueAhmed #AshrafAhmed pic.twitter.com/pLr9dr9y6K
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 21, 2023
ADVERTISEMENT
‘नारे बाजी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए’
माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ के समर्थन में हुई नारेबाजी के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा ने अतीक के समर्थन में हुई नारेबाजी की सख्त आलोचना की है.
भाजपा विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बिहार में योगी मॉडल के बुलडोजर चाहिए. सभी जानते हैं कि अतीक अहमद दुर्दांत अपराधी था. इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि नारेबाजी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए. भाजपा विधायक ने सीएम नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाया. भाजपा विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार तुष्टीकरण के लिए ये सब करवा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी में रही सख्त सुरक्षा व्यवस्था
यूपी में अलविदा जुम्मा के मौके पर पुलिस व्यवस्था सख्त कर दी गई है. संभल, अलीगढ़, बरेली, कौशांबी, मुरादाबाद, प्रयागराज, हापुड़, वाराणसी समेत कई शहरों और कस्बों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही. कही आरएएफ की तैनाती रही तो कही ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी गई. नमाज के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा.
यह भी पढ़ें: ‘इतनी गोलियां चलवाऊंगा कि पोस्टमॉर्टम भी नहीं होगा’, जब अतीक ने नैली जेलर को दी थी धमकी
गौरतलब है कि माफिया डॉन अतीक अहमद पर हत्या, अपहरण, अवैध कब्जे, मारपीट, जबरन वसूली समेत कई मामलों में केस दर्ज थे. अतीक के ऊपर 100 से भी अधिक मुकदमे दर्ज थे. हाल ही में एक केस में अतीक को उम्र कैद की सजा भी सुनाई गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम आने के बाद पुलिस ने अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने अतीक की बहन-बहनोई के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया था. फिलहाल अतीक की पत्नी शाइस्ता पर इनाम घोषित है और वह पुलिस की पकड़ से फरार है.
(शशि भूषण के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT