संभल:दूल्हे ने सबके सामने स्टेज पर ही दुल्हन को किया Kiss, थाने पहुंच दुल्हन ने की ये मांग
संभल जिले में शादी के बीच दूल्हे ने कथित तौर पर सार्वजनिक तरीके से दुल्हन के साथ अश्लील हरकत की. आरोप है कि दूल्हे ने…
ADVERTISEMENT
संभल जिले में शादी के बीच दूल्हे ने कथित तौर पर सार्वजनिक तरीके से दुल्हन के साथ अश्लील हरकत की.
आरोप है कि दूल्हे ने सार्वजनिक रूप से दुल्हन को Kiss किया तो दुल्हन स्टेज पर ही भड़क गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शादी समारोह के बीच दुल्हन स्टेज छोड़कर कार्यक्रम स्थल से चली गई.
परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
मगर दुल्हन ने दोबारा स्टेज पर जाने से इनकार कर दिया.
बाद में दूल्हन अपने परिजनों के साथ बहजोई थाने पहुंची और थाना प्रभारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
इसी बीच दूल्हा पक्ष के लोग भी बहजोई थाने पहुंच गए.
दुल्हन ने सबके सामने कहा कि मैं अब इनके (दूल्हा) साथ नहीं रहना चाहती. अपने घर ही रहूंगी. मुझे इनका चाल चलन ठीक नहीं लग रहा.
दुल्हन ने आगे कहा कि जो इंसान 300 लोगों के सामने ऐसी हरकत कर सकता है वह क्या ही सुधरेगा.
दुल्हन ने दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT