SP विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी खारिज, जानिए क्या है मामला
उत्तर प्रदेश में कैराना की विशेष अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी खारिज कर दी. हसन को पिछले…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में कैराना की विशेष अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी खारिज कर दी. हसन को पिछले हफ्ते गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कैराना सीट से एसपी के टिकट पर नामांकन कर चुके 34 वर्षीय हसन को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. इस सीट के लिए चुनाव 10 फरवरी को पहले चरण में होगा.
सांसद-विधायक विशेष अदालत के जज सुबोध सिंह ने कहा कि जमानत का मामला नहीं था, इसलिए जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. इस पर हसन के वकील ने कहा कि वह जमानत के लिए हाई कोर्ट जाएंगे.
सरकार के वकील अशोक पुंधीर के मुताबिक शामली जिले में स्थित कैराना की विशेष अदालत ने 15 जनवरी को विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
पुलिस के मुताबिक हसन समेत कुल 40 लोगों पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अधिकतर लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन हसन अब तक अदालत के समक्ष पेश होने में नाकाम रहे थे. इसके मद्देनजर अदालत की ओर से एक गैर जमानती वॉरंट जारी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठिभूमि के उम्मीदवारों को उतारने को लेकर राजनीतिक हमलों का सामाना कर रहे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह उसके नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है.
अखिलेश ने उस याचिका को बीजेपी प्रायोजित याचिका करार दिया, जिसमें शीर्ष अदालत से चुनाव आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह ऐसी किसी पार्टी को अपंजीकृत कर दे, जिसने अपने प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने को लेकर शीर्ष अदालत के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. इस याचिका में एसपी विधायक हसन का भी उल्लेख है.
UP चुनाव: कैराना से SP प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT