सचिन ने ही खेला था असली खेल, सीमा हैदर को यूं लेकर आया था भारत, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों की इस मामले पर लगातार नजर बनी हुई है. शक जताया जा रहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस हो सकती है. पिछले दिनों सीमा और सचिन से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ भी की. इसी बीच इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा सचिन को लेकर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर भारत में कैसे दाखिल होगी, ये सारी योजना सचिन ने ही बनाई थी. सचिन के साथ हुई पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई है. 

भारत में एंट्री करवाने की सारी योजना सचिन ने ही बनाई

सचिन से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सचिन ने ही सीमा की सारी मदद की. सचिन ने ही सीमा को भारत आने के सारे रास्ते बताए और सीमा भारत में कैसे एंट्री करें ये सब सचिन ने ही देखा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खुलासा हुआ है कि सचिन ने ही सीमा के लिए सारा रूट प्लान तैयार किया. सचिन ने ही पता लगाया कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट नेपाल आती है. फिर सचिन के बताए रास्ते पर चलकर ही सीमा पाकिस्तान से नेपाल आई. 

मार्च में हुई थी दोनों की मुलाकात

सचिन से हुई पूछताछ में सामने आया है कि सचिन और सीमा ने मार्च 2023 में नेपाल में मुलाकात की थी. इस दौरान ही सचिन ने सारी योजना बना ली थी. सचिन ने यहां तक पता लगा लिया था कि नेपाल से सीमा को भारत में किस रास्ते से अंदर लाया जाए. सचिन का मकसद था कि सीमा किसी तरह से दस्तावेजों की जांच से बच जाए. आखिर सचिन की बनाई योजना सफल हुई और सीमा नेपाल से भारत आने में कामयाब हुई.  

सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी. इसलिए जो-जो सचिन ने कहा, सचिन ने जो योजना बनाई, उस पर सीमा हैदर पूरी तरह से अमल करती गई और भारत आने में कामयाब हुई.

ADVERTISEMENT

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी भी किसी को भी अपना पूरा नाम नहीं बताया. इस वजह से सीमा हैदर किसी की नजरों में नहीं आई और भारत आने में सफल हुई. 

सचिन ने बताए थे हिंदू नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन ने नेपाल में ही बस एजेंट को फोन करके बस की टिकट बुक करवाई थी. सचिन ने एजेंट को बताया था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे है. इस दौरान उसने अपने बच्चों और पत्नी का नाम हिंदू बताया था, जिससे किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT