राज्यसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश से जयंत, सिब्बल समेत 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के आठ उम्मीदवारों तथा समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित कपिल सिब्बल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी और सपा के एक और उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि 11 सीटों के सापेक्ष 11 नामांकन पत्र वैध पाये गए. इसकी वजह से तीन जून ( शुक्रवार) को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 31 मई को आखिरी तारीख थी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और तीन जून को नाम वापस लिए जाने की अंतिम तारीख तय थी. अगर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन नहीं होता तो मतदान 10 जून को निर्धारित किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल (सपा समर्थित) से जयंत चौधरी, सपा के जावेद अली खान और निर्दलीय कपिल सिब्बल (सपा समर्थित) के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया गया था कि सभी 12 नामांकन पत्रों की जांच की गयी और जिसमें से 11 नामांकन पत्र सही पायें गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फल्हारी बापू का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया.

भाजपा ने अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को मैदान में उतारा और निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का समर्थन किया. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं.

ADVERTISEMENT

UP राज्यसभा चुनाव: BJP-SP के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले, निर्दलीय का पर्चा खारिज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT