प्रयागराज: देव दीपावली पर 5 लाख दीपों से जगमगाएगा संगम क्षेत्र, ये है प्लान
प्रयागराज में देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार, 19 नवंबर को यहां गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम क्षेत्र में पांच लाख दिये जलाए जाएंगे.…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार, 19 नवंबर को यहां गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम क्षेत्र में पांच लाख दिये जलाए जाएंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने देव दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार, 18 नवंबर को संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि संगम क्षेत्र को इस पर्व के लिए 20 ब्लाकों में बांटा गया है और इस बार पांच लाख दीपों से संगम क्षेत्र को सजाया जायेगा और प्रयागराज वासी इस अद्भूत दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे. उनके मुताबिक, इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पांच मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई है. उनके अनुसार यातायात और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए है और गहरे पानी में कोई न जाने पाए, इसके लिए बैरिकेडिंग के अलावा जेटी की भी व्यवस्था की गई है.
खत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने प्रयागराज के सम्मानित लोगों को भी आमंत्रित किया है. कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाएगा. पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि आम लोगों को कोई समस्या न हो. इसके अलावा, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देव दीपावली से पहले काशी के आकाश में उड़े रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून, जानें किराया और डिटेल
ADVERTISEMENT