प्रतापगढ़: दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत, एक घायल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना कंधई क्षेत्र के खमपुर गांव के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने की टक्कर में एक पुलिसकर्मी (कॉन्स्टेबल) सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला सुलतानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवेश सरोज (30) होली पर घर आए थे.

उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, कि प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग पर खमपुर गांव के निकट सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल उनसे टकरा गई.

हादसे में प्रवेश सरोज और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अनिल कुमार गौतम (24) और विनय (22) गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि इलाज के लिए तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रवेश और अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: खुशियां मातम में बदलीं, होली खेलने के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT