पीएम मोदी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन हो जाएगा.

प्रशासन के मुताबिक, 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच किसी भी तारीख को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 13 दिसंबर, वो तारीख बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल सरकारी तौर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कोई तारीख आई नहीं है.

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इस कॉरिडोर के उद्घाटन में देश भर की सभी नदियों का जल मंगाया जा रहा है, जिससे जलाभिषेक किया जाएगा. सभी ज्योतिर्लिंग के पुजारी इस भव्य लोकार्पण में उपस्थित होंगे.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का 2 दिनों का कार्यक्रम वाराणसी में हो सकता है. दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन काशी कॉरिडोर का लोकार्पण, जबकि दूसरे दिन बीजेपी की राष्ट्रीय स्तर की कोई बैठक रखी जा सकती है. इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री विश्वनाथ कॉरिडोर का जब लोकार्पण करेंगे तो काशी विश्वनाथ मंदिर का इतिहास और रानी अहिल्याबाई होलकर के द्वारा इस मंदिर के प्रथम पुनरुद्धार की कहानी और इतिहास को लेजर के माध्यम से दर्शाया जाएगा. घाट पर आतिशबाजी होगी और साथ-साथ देव दिवाली जैसी रोशनी की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ देशवासी भी कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह के गवाह बनेंगे. इसे लेकर कार्यक्रम के विस्तृत प्रसारण की तैयारी की जा रही है. 10 दिसंबर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी और काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप दुनिया के सामने आएगा.

PM मोदी के केदारनाथ कार्यक्रम का काशी में हुआ प्रसारण, कॉरिडोर का जल्द करेंगे उद्घाटन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT