यूपी को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां वह गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. इसके नाम में भी गीता है और इसके काम में भी गीता है. जहां गीता है, वहां कृष्ण हैं और जहां कृष्ण हैं वह करुण भी और कर्म भी है.

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1677261473255419904

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह में कहा कि, ‘विदेशी आक्रांताओं ने हमारे पुस्तकालय को जलाया था. अंग्रेजों के समय में गुरुकुल और गुरु परंपरा को नष्ट कर दिया गया था. हमारे पूज्य ग्रंथ गायब होने लगे थे और जो प्रिंटिंग प्रेस भारत में थे वह महंगी कीमतों के कारण सामान्य लोगों की पहुंच के बाहर थे. जब मूल्यों और आदर्शों के स्रोत ही सूखने लगे, तो समाज का प्रवाह अपने आप ही थमने लगता है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर को मिली ‘वंदे भारत’ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने स्टेशन के नए माडल की आधारशीला रखी. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में प्रवेश कर इंजन व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं गोरखपुर को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है. आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए. ये वंदे भारत का क्रेज है’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT