PCS ज्योति मौर्य केस: कम नहीं हो रही मनीष दुबे की मुश्किलें, अब DG होमगार्ड ने लिया ये एक्शन
Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपा विवाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब इस…
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपा विवाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. यह अपडेट ज्योति और आलोक के बीच विवाद की वजह बने मनीष दुबे से जुड़ा है. आपको बता दें कि डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के सस्पेंशन और एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है. सनद रहे, मनीष दुबे फिलहाल महोबा में होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं.
डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने कहा है कि पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश की ऑडियो जांच कराने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए. आपको बता दें कि अब मनीष दुबे के सस्पेंशन और वायरल ऑडियो मामले में एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति पर शासन स्तर पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है.
जांच रिपोर्ट में तीन मामलों का जिक्र
गौरतलब है कि डीआईजी की जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला मामला ज्योति मौर्या के साथ उनके संबंध को लेकर है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था. आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.
मनीष दुबे की पत्नी ने भी लगाया गंभीर आरोप
जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT