पाकिस्तानी सीमा हैदर सर पर चुन्नी रख ग्रेटर नोएडा में कर रही पूजा-पाठ, आपने देखा क्या?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: कहते हैं कि प्रेम में इंसान हद से गुजर जाता है. पाकिस्तान की युवती सीमा हैदर (Seema Haider) ने ऐसा करके भी दिखाया है. पाकिस्तान के बलूच की रहने वाली सीमा हैदर चार बच्चों की मां हैं, लेकिन उन्हें पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन से ऐसा प्यार हुआ कि वह सरहद पार कर भारत चली आईं. उन्हें इसका नतीजे में जेल में भी कुछ वक्त बिताना पड़ा लेकिन वह प्रेम ही क्या, जिसे इन बातों की परवाह हो. अब सीमा हैदर का एक नया ही रूप दिखा है. यह रूप इस बात की गवाही दे रहा है कि प्रेम में पड़ी सीमा हैदर ने बकायदा हिंदू धर्म अपना लिया है और पूजा-पाठ कर रही हैं.

सीमा हैदर के दो वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में उन्हें देवी-देवताओं के सामने शीश झुकाते हुए देखा जा रहा है. इसके अलावा एक वीडियो में वह राम नाम की पट्टिका भी पहने हुई हैं और तुलसी की पूजा करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

PUBG खेलते हुआ था प्यार

दरअसल 4 बच्चों की मां सीमा हैदर को पब्जी खेलते-खेलते भारतीय युवक सचिन से प्यार हो गया था. पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए 1100 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. सीमा 13 मई को भारत पहुंची और सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई. सचिन ने रबूपुरा इलाके के ही अंबेडकर गांव में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं पर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी.

ADVERTISEMENT

कोर्ट से मिली राहत

पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सीमा और सचिन की तलाश करने लगे. जैसे ही इस बात की भनक सचिन और सीमा को लगी तो उन्होंने एक प्लान बनाया और वे ग्रेटर नोएडा से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों की लोकेशन को ट्रेस किया और जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिए गए. लेकिन फिलहाल कोर्ट से दोनों को दोनों को जमानत मिल गई है. इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सीमा

वहीं यूपीतक से बातचीत में सीमा ने कहा है कि, ‘वह सचिन से बहुत प्यार करती है और अपने बच्चों के साथ भारत मे ही रहना चाहती हैं. इसके अलावा उसने सचिन के लिए हिन्दू धर्म अपना लिया है. वो सचिन से कोर्ट मैरिज करेंगी. वहीं सीमा के पहले पति के मोदी सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के अपील पर सीमा ने कहा कि, ‘वो 2019 और 2020 के बाद से ही हैदर के संपर्क में नहीं थी. वो बस बहाने मार रहा है. अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार देंगे. अगर बच्चो को जाना है तो जा सकते हैं. लेकिन बच्चे भी मुझे छोड़ के नही जाएंगे.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT