यूपी में मिला ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक और नया केस, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई तीन
भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देश में अब तक ओमीक्रॉन वैरिएंट…
ADVERTISEMENT
भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देश में अब तक ओमीक्रॉन वैरिएंट के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद इसकी कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर तीन हो गई है.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 1 लाख 97 हजार 506 सैम्पल की जांच हुई, जिनमें कुल 38 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस दौरान 20 लोग इलाज के बाद कोरोना मुक्त भी हुए. शनिवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 282 है. बता दें कि बीते दिन आई जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में एक महिला संक्रमित में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई, लेकिन अब वह महिला कोविड नेगेटिव हो चुकी हैं.
गौरतलब है, वर्तमान में प्रदेश में ओमिक्रोन का एक भी एक्टिव केस नहीं है, लेकिन जीनोम सिक्वेसिंग का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग/टेस्टिंग, बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई गई. प्रदेश की कुल पात्र आबादी में लगभग 85 फीसदी को पहली और 46 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव, गांव-वॉर्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने निर्देश दिया है कि कोविड के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल, वेंटिलेटर, और नीकू-पीकू की संख्या जरूरत के अनुसार और बढ़ाई जाए.
वहीं, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू आज यानी शनिवार रात से रोजाना रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
ADVERTISEMENT
IIT कानपुर ने बताया, कब तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, जानिए और सचेत रहिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT