Nikay Chunav: जैसे ही पता चला सीट महिला आरक्षित है शख्स ने तुरंत कर ली शादी, कही ये बात

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ये निगोड़ी राजनीति भी क्या बला है जिसके सिर चढ़ जाय क्या न करा दे!

दरअसल, नगर निगम चुनाव के लिए वॉर्ड आरक्षण की सूची 1 दिसंबर को आई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी दिन स्वर्गद्वार निवासी महेंद्र शुक्ला को पता चला कि उनके वॉर्ड की सीट तो महिला आरक्षित हो गई है.

बस फिर क्या था उसी दिन उन्होंने आवेदन किया और अगले दिन यानी 2 दिसंबर को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली.

ADVERTISEMENT

बकौल महेंद्र, “सगाई पहले ही तय हो गई थी. फरवरी में शादी का मुहूर्त था, लेकिन सीट अचानक महिला आरक्षित हो गई तो कैसे मुहूर्त का इंतजार करता?”

उन्होंने कहा, “कोर्ट में की गई शादी सबसे अच्छी शादी होती है. अब शादी हो गई है तो पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ेंगी.”

ADVERTISEMENT

महेंद्र ने कहा, “चुनाव के बाद जब मेरी पत्नी जीतकर पार्षद बन जाएगी, तो यह मेरी तरफ से उसे शादी का तोहफा होगा.”

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT