ओमिक्रॉन वैरिएंट का खौफ! UP में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, 25 दिसंबर से लागू होंगे ये नियम
देशभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर एक बार फिर सख्ती दिखाई है.…
ADVERTISEMENT
देशभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर एक बार फिर सख्ती दिखाई है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि यह नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से प्रभावी होगा. यूपी में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
इसके अलावा शादी के सीजन को देखते हुए इसे लेकर भी नए नियमों की घोषणा कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शादियों में 200 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि गुरुवार को योगी सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
सीएम योगी ने कहा है कि संक्रमण को मात देने के लिए सजगता के साथ सतर्कता जरूरी है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, सिनेमाघर, होटल, कैफे व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक सतर्कता बरती जाएगी. क्रिसमस और नए साल के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा. कोरोना के डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट जारी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है. वहीं वायरस के नए वैरिएंट के प्रकोप से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नई गाइडलाइन के तहत सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के विरूद्ध टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है. यूपी में 19 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT