मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों सालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, लगा ये आरोप
Uttar Pradesh News: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें रोज़ बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामले के तहत माफिया मुख्तार अंसारी की…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें रोज़ बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामले के तहत माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार मुख्तार के साले(पत्नी के भाई)आतिफ रजा, अनवर शहजाद पर भी केस दर्ज हुआ है. ये अपराधिक मुकदमा मोख्तार अंसारी की बेनामी कंपनी विकास कन्सट्रक्शन्स से जुड़ा हुआ है. इस कम्पनी के पूर्व पार्टनरों ने अंसारी के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है.
मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
यूपी समाचार: गाजीपुर की सदर कोतवाली में इन सभी के खिलाफ धारा 406, 420, 386 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. गाजीपुर के सैय्यदबाड़ा के रहने वाले मसूद आलम ने ये केस दर्ज कराया है. एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि शिकायत कर्ता मसूद आलम ने तहरीर दी है कि उन्होंने 2007 में विकास कंस्ट्रक्शन नाम की एक व्यवसायिक कंपनी रजिस्टर्ड कराई थी. जिसमें वो ठेके -पट्टे का काम कराता था. जिसे मोख्तार अंसारी ने इनको और उसके एक अन्य पार्टनर को निकालकर 2010 और 2012 में अपनी पत्नी अफ्शा अंसारी, साले अनवर शहज़ाद, शरजील रज़ा को कंपनी ने पार्टनर बना दिया.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि ऐसा आरोप लगा है कि 2010 और 2012 में आफ्शां अंसारी और उनके भाइयों ने धमकी देकर, डराकर उनकी कंपनी में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया. कंपनी के उस समय के करोड़ों रुपए भी इन लोगों द्वारा हड़प लिए गए. उसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आपको बताते चलें कि मुख्तार अंसारी तो जेल में बंद हैं और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी भी अंडरग्राउंड हैं. दोनों साले और बेटा अब्बास अंसारी जेल में हैं. अभी हाल में अब्बास की पत्नी निकहत बानों भी चित्रकूट जेल में आपराधिक धाराओं में निरुद्ध है. फिलहाल मुख्तार अंसारी के ऊपर हुई इस नई एफआईआर के बाद अंसारी परिवार पर एक नई मुसीबत आन पड़ी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT