जौनपुर के नारायण ने हिंदी मीडियम का बजाया डंका, सिविल सेवा में यूं मिले खूब नंबर, बने IPS
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले नारायण उपाध्याय ने 24 साल की उम्र में वो कामयाबी हासिल कर ली है, जो हर…
ADVERTISEMENT
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले नारायण उपाध्याय ने 24 साल की उम्र में वो कामयाबी हासिल कर ली है, जो हर कोई नहीं कर पाता है. दरअसल, अपने दूसरे ही प्रयास में नारायण ने देश की सबसे कठिन माने जाने वाली UPSC परीक्षा को क्रेक कर लिया है. उन्हें 378वीं रैंक प्राप्त हुई है. वहीं, दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि जनरल स्टडीज में अभी तक की रिसर्च के हिसाब से हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर नारायण के ही हैं. उन्होंने बताया कि नारायण ने 421 नंबर हासिल किए हैं. डॉ. दिव्यकीर्ति के अनुसार, जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में 421 नंबर हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि नारायण के कुछ और नंबर होते तो उनका IPS की जगह IAS में सलेक्शन हो जाता.
नारायण ने दिए तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता के मंत्र
नारायण उपाध्याय ने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगा कि तैयारी करते रहें, मेहनत करें और जिंदगी में कंटीन्यूटी बनाए रखें. सफलता का एकमात्र यही मंत्र है. मैन्स की आंसर राइटिंग हमेशा करते रहें, उसका कोई तोड़ नहीं है. कंटेंट के स्तर पर बुक्स पढ़ें अच्छी और नोट्स का रिवीजन करें.”
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि नारायण दृष्टि IAS की अस्मिता स्कीम के छात्र थे. दरअसल, दृष्टि IAS की अस्मिता स्कीम में उस बच्चे की मदद की जाती है जो गरीब है और आगे बढ़ना चाहता है. इसमें 50-60 बच्चों का चयन किया जाता है. यह बिल्कुल फ्री है, रहने खाने से लेकर पढ़ाई तक.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT