पहलवानों के समर्थन मुजफ्फरनगर में महापंचायत, राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की ओर किया इशारा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार को संयुक्त…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में खाप महापंचायत किया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश और राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की ओर इशारा किया है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए बच्चों को उठाया गया है. फैसला यहां का सुरक्षित है, लेकिन खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे.”
बड़े आंदोलन की ओर इशारा
राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘इस खाप पंचायत में कई प्रस्ताव आए है.महापंचायत में फैसला लिया गया कि कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक और महापंचायत बुलाई गई है. कल के महापंचायत में काफी कुछ फैसला होगा कि कहां जाया जाए. पहलवानों के आंदोलन में हम हर तरह से शामिल हैं.’ वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की चाल है कि यूपी में हिंदू-मुस्लिम किया. पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है. हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं. अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में लड़ेंगे ये लड़ाई.
पांच दिन का दिया है अल्टीमेटम
वहीं महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि, ‘सरकार याद रखे कि 5 दिन का अल्टीमेटम है. पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है.’ पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है. असल में खाप नेता ने हरिद्वार जाकर पहलवानों को गंगा में मेडल प्रवाहित करने से रोका था और पांच दिन मांगे थे. इस दौरान टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. गौरतलब है कि पहलवानों की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT