लाइव

Mukhtar Ansari Live Updates: नहीं रहा माफिया मुख्तार अंसारी, हार्ट अटैक से हुई मौत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
social share
google news

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की फिर एक बार तबीयत बिगड़ गई है. मुख्तार से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स आप यूपी Tak इस ब्लॉग के माध्यम से हासिल कर सकते हैं.

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 11:55 PM • 28 Mar 2024

    पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल

    पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं. अमिताभ ने कहा कि, 'मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत के क्रम में उन्हें धीमे जहर दिए जाने सहित अन्य आरोपों की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग है.'

  • 11:53 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार के निधन पर कांग्रेस ने कही ये बड़ी बात

    मुख्तार की मौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "मुख्तार अंसारी ने पहले ही अपने हत्या की आशंका जताई थी. आज उनकी मौत हो गई और उनकी बात पुष्ट होते दिखाई दे रही है."

  • 11:51 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार के घर के बाहर ऐसा है माहौल

    बता दें कि भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में तमाम पुलिस के अधिकारी वहां पर पहुंचे हैं. माइक से अनाउंस कर रहे हैं कि लोग अब वहां से हटाना शुरू कर दें, भीड़ इकट्ठी ना करें.

  • 11:04 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार के निधन पर सपा ने कही ये बात

    मुख्तार के निधन पर सपा ने कहा, "पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!"

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:02 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार की मौत की असली वजह पता चली, जानें क्या सामने आया

    तमाम आरोपों प्रत्यारोपों के बीच मुख्तार अंसारी के मौत की असली वजह अब पता चल गई है. असल में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से इसकी आधिकारिक जानकारी जारी की गई है. इसमें लिखा गया है कि, 'आज सायं (गुरुवार शाम) को लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest (कार्डिएक अरेस्ट) के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.' पूरी खबर यहां पढ़ें.

  • 10:47 PM • 28 Mar 2024

    देखें मेडिकल बुलेटिन से क्या पता चला

  • ADVERTISEMENT

  • 10:43 PM • 28 Mar 2024

    इस हाल में अस्पताल लाया गया था मुख्तार, देखें तस्वीर

    जिस वक्त मुख्तार को अस्पताल लाया गया था, उस वक्त की तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं.

  • 10:31 PM • 28 Mar 2024

    गाजीपुर में मुख्तार की मौत के बाद उसके घर के बाहर जुटी भीड़

    आपको बता दें कि मुख्तार की मौत की खबर सुनने के बाद गाजीपुर में उसके घर के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

     

  • 10:27 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी की हुई मौत

    बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि मुख़्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

  • 10:15 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार के परिजन गाजीपुर से बांदा के लिए निकले

    ताजा खबर ये सामने आई है कि बांदा DM और SP मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं. जिस जगह मुख्तार का इलाज चल रहा है, वहां के बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है. जेल के अफसर किसी से बात नहीं कर रहे. तरह तरह की अफवाह फैल रही है. पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है. मुख्तार के परिजन गाजीपुर से बांदा जाने के लिए निकल गए हैं.

  • 10:00 PM • 28 Mar 2024

    रोजा रखने के कारण खराब हुई मुख्तार की तबीयत

     

    DG जेल SN Sabat से मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोजा रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई. उन्होंने यह भी बताया कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था, हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

     

     

  • 09:57 PM • 28 Mar 2024

    बांदा में तैनात किए गए SSB के जवान

    आपको बता दें कि बांदा में लोकल पुलिस के अलावा SSB के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. 

  • 09:55 PM • 28 Mar 2024

    बांदा के साथ-साथ यूपी के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाई गई

    मुख्तार की खराब हालत के बीच बांदा के साथ-साथ यूपी के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाई गई है. लखनऊ-कानपुर से लेकर मऊ-गाजीपुर में सभी जिलों के कप्तान को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं.

  • 09:53 PM • 28 Mar 2024

    नाजुक बानी हुई है मुख्तार की हालत

    इस बीच ताजा खबर ये मिली है कि मुख्तार की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों की पूरी टीम मुख्तार अंसारी के इलाज में लगाई गई है. 

  • 09:51 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी को नहीं आ सकता हार्ट अटैक: वकील

    इसी बीच मुख्तार के वकील ने बड़ा दावा किया है. वकील नसीम हैदर का कहना है कि मुख्तार को हार्ट अटैक नहीं आ सकता है. इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें वकील ने और क्या-क्या बताया.

  • 09:49 PM • 28 Mar 2024

    मंगलवार की अपेक्षा आज मुख्तार की हालत ज्यादा खराब

    मालूम हो कि मंगलवार को भी मुख्तार की तबीयत बिगड़ी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि मंगलवार की अपेक्षा आज मुख्तार अंसारी की हालत ज्यादा खराब है.

  • 09:47 PM • 28 Mar 2024

    मुख्तार की हालत गंभीर, माफिया को जेल में आया हार्ट अटैक

    उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की फिर एक बार तबीयत बिगड़ गई है.  सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी को इस बार हार्ट अटैक आया है और उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT