इस तारीख को UP में पूरी तरह से दस्तक दे देगा मॉनसून! जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP monsoon 2023: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के लोगों को अब काफी हद तक चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. सूबे के कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी लगातार हो रही है. वहीं इस बीच यूपी तक ने उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और प्रमुख वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से खास बातचीत की. इस दौरान मोहम्मद दानिश ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए बताया कि आगामी 25 जून से यूपी में मॉनसून पूरी तरीके से दस्तक दे देगा.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने मॉनसून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 23 जून को कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी-पक्षिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों के साथ-साथ झारखंड एवं बिहार के कुछ और हिस्सों से आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. मॉनसून, प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है.”

पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 25 जून से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. इतना ही नहीं अगले 48 घंटो के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में अग्रसित होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में मॉनसून 25 जून से पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक दानिश ने आगे यह भी बताया कि 25 जून से लेकर 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

27 जून तक जारी हुआ यह अलर्ट

24 जून से लेकर 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही वज्रपात भी हो सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. ऐसे में अब भीषण गर्मी से राहत मिलने की काफी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT