मऊ: दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

दुर्गाकिंकर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यूपीतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी अविनाश पांडे ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है.

आरोप है कि दरोगा राममूरत यादव के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 75/23 में नामजद और अज्ञात आरोपियों का नाम मुकदमे से निकालने के लिए यह पैसे लिए जा रहे थे. जिसका वीडियो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया.

पैसे लेते हुए वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने इस पूरे मामले की जांच मोहम्मदाबाद सीओ को सौंपी थी. जिसके बाद उनकी जांच में उप निरीक्षक राममूरत यादव दोषी पाए गए. जिसकी रिपोर्ट सीओ ने एसपी को सौंपी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए उस दरोगा को निलंबित कर दिया है. निलंबित हुए उपनिरीक्षक राममूरत यादव मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाने में तैनात थे.

इस पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंपने वाले मोहम्मदाबाद के सीओ अजय विक्रम सिंह ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“24 जून 2023 को एक व्यक्ति ने एसपी मऊ के सरकारी नंबर पर एक वीडियो भेजा था, जिसमें एक एसआई के द्वारा एक व्यक्ति से पैसे लिए जा रहे हैं. “

उन्होंने आगे बताया, “एसपी मऊ के द्वारा इस वीडियो की सत्यता की जांच कर मुझे सौंपी गई. जब मैंने इस वीडियो की जांच की तो यह मामला प्रकाश में आया कि थाना चिरैयाकोट मे दर्ज मुकदमा संख्या 75/2023 धारा 323 ,504 , 506 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. जिसमें दो व्यक्ति नामजद हुए हैं. जिसका नाम नंदलाल यादव, मकसूदन और एक व्यक्ति अज्ञात आरोपी के रूप में पंजीकृत थे. इस मुकदमे के विवेचक राममूरत यादव के द्वारा नामजद और अज्ञात अभियुक्तों के नाम निकालने के लिए यह पैसे लिए जा रहे थे. इसकी जांच पूरी करके मैंने जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपी. जिसके बाद उक्त एसआई राममूरत यादव को निलंबित कर दिया गया.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT