लखनऊ पुलिस का यू-टर्न, बड़ा मंगल पर भंडारे-पूजन के आयोजन के लिए जारी की नई गाइडलाइन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल का एक विशेष महत्व है. इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार और…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल का एक विशेष महत्व है. इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार और शनिवार को हनुमान भक्त, बड़े मंगल के त्योहार की तरह मनाते हैं. इस दिन जगह-जगह भंडारे का आयोजन करते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एक आदेश निकाला कि इस बार भंडारे का आयोजन करने से पहले आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी पड़ेगी. पुलिस के इस फैसले का सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर विरोध किया. वहीं लखनऊ पुलिस ने अब अपने इस आदेश पर यू-टर्न ले लिया है.
बड़ा मंगल भंडारे पर लखनऊ पुलिस का यू-टर्न, पुराने आदेश की जगह अब कार्यक्रम के लिए सिर्फ लोकल थाने को सूचित करना होगा।
पहले आयोजकों द्वारा अपने वॉलेंटियर्स से सफाई करने की बात कही गई थी लेकिन अब उस फैसले को वापस ले लिया गया है।#Lucknow #UPPolice pic.twitter.com/Jww4Gi7NAj
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 7, 2023
पुलिस ने लिया यू-टर्न
लखनऊ पुलिस ने पुराने आदेश की जगह फिर से एक नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के मुताबिक बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजकों को सिर्फ़ लोकल थाने को सूचित करना होगा.पुलिस ने आयोजनों द्वारा अपने वॉलेंटियर्स से सफ़ाई की बात भी वापस ले ली है . पहले आयोजन स्थल को साफ़ करवाने के लिए भंडारे के आयोजकों को ही ज़िम्मेदार बनाया गया था. पहले आदेश में कहा गया था कि भंडारे का आयोजन करने से पहले आयोजकों को लखनऊ पुलिस से अनुमति लेनी पड़ेगी. साथ ही आयोजकों को हिदायत दी गई है कि निर्देशो का पालन ना होने पर उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को बड़े मंगल का आयोजन होता है, जिसमें लखनऊ में बड़ी संख्या में भंडारे होते हैं. बड़े मंगल को लखनऊ में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें आलू पूड़ी, शरबत, पानी, छोला चावल और कढ़ी समेत कई व्यंजनों को सार्वजिक रूप से राहगीरों को वितरित किया जाता है.
ADVERTISEMENT