इंडियन स्पेक्टल कोबरा ने ऐसा डसा कि सड़ने लगा हाथ, हथेली का ऐसा हुआ हाल, SGPGI में हुई ठीक

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिहार की रहने वाली 25 साल की विवाहिता को कोबरा सांप ने बुरी तरह से डस लिया. लड़की को इंडियन स्पेक्टल कोबरा ने काटा था.

कोबरा के काटने के बाद युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके हाथों से खून निकलने लगा. युवती उल्टियां करने लगी और फिर बेहोश भी हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पास के अस्पताल में इलाज हुआ और उसे anti-snake venom का डोज दिया गया. इससे लड़की की स्थिति में सुधार हुआ.

हालांकि कोबरा ने जहां काटा था हाथ पर उस जगह घाव बन गया. वह घाव धीरे- धीरे गहराता चला गया.

ADVERTISEMENT

लड़की के दाहिने हाथ की हथेली में जहां पर कोबरा ने काटा था, उस हिस्से में अधिक मात्रा में केचुली देखी गई जोकि तर्जनी उंगली तक फैली हुई थी.

कोबरा ने ऐसा जहर फैलाया था कि युवती की स्किन और मरे हुए टेंडॉन्स को रिप्लेस करना पड़ा. SGPGI में एडवांस प्लास्टिक सर्जरी कंपोजिट टिशू की प्रक्रिया से इलाज हुआ.

ADVERTISEMENT

हालांकि 4 घंटे की लंबी सर्जरी सफल रही है, जिसकी वजह से लड़की का हाथ रिकवर कर रहा है.

क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT